PM’s address to Air Force personnel at Jaisalmer on 14 NOV 2020
23:46
0
जैसलमेर एयरबेस पर मुझे कई बार आने का अवसर तो आया है लेकिन कार्यक्रमों की श्रृंखला ऐसी रहती है कि न कभी रूकने का, कभी किसी से बात करने का अवसर रहता है लेकिन आज मेरा सौभाग्य है कि मुझे एक्सक्लूसिवली आप सबके बीच समय और दीपावली का पर्व बनाने का अवसर मिला है। आपको, आपके परिवार के हर सदस्य को दीपावली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।